बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, जय शाह के दुश्मन को भी मौका 1

जय शाह (Jay Shah): बांग्लादेश की टीम का मनोबल इस समय काफी बढ़ा हुआ हाउ क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को उनके घर में घुसकर हराया है. ऐसे में वे यही कारनामा भारत में भी दोहराना चाहेंगे. हालाँकि, उनके लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.

ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में के लिए इंडिया के ग्यारह खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए गए हैं. इस प्लेइंग इलेवन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के दुश्मन को भी मौका दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

Jay Shah के दुश्मन को भी मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, जय शाह के दुश्मन को भी मौका 2

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी को जय शाह (Jay Shah) का दुश्मन बता रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं. ईशान ने BCCI के निर्देशों का पालन नहीं किया था और इसके बाद जय शाह ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

हालाँकि, अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को चुना जा सकता है और वे अंतिम ग्यारह में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है.

रोहित करेंगे कप्तानी तो विराट कोहली की होगी वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. रोहित ने टी-20 से भले ही संन्यास ले लिए है लेकिन वे अभी भी टेस्ट और वनडे के कप्तान हैं. ऐसे में इस श्रृंखल में रोहित ही टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस श्रृंखला में वापसी करते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था और अब बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कर दुर्घटना के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वापसी करते हुए दिखाई देंगे। वे मौजूदा समय में दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी है.

भारत की पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित ग्यारह

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, दोनों फॉर्मेट में ये 11-11 खिलाड़ी होंगे हिस्सा