टीम इंडिया (Team India): भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में रविवार को खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और ऐसे में अब हमें तीसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पहला वनडे मैच टाई रहा था और इस मैच में टीम इंडिया (Team India) जीत के कगार पर पहुँच गयी थी, जबकि दूसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. भारतीय टीम इस मैच में मजबूती से लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही थी लेकिन मध्य क्रम की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
रोहित शर्मा के अलावा सभी बल्लेबाज हुए फ्लॉप
दरअसल, इस वनडे सीरीज में अब तक भारत की तरफ से बल्लेबाजी में सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं. उन्होंने दूसरे मैच में 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को एक शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.
लगातार दो मैचों में मध्य क्रम के बल्लेबाजों के फेल होने की वजह से टीम इंडिया मुकाबला नहीं जीत सकी है. इस मैच में भारत को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ अब वे श्रृंखला नहीं जीत सकते हैं. अगर टीम इंडिया आखिरी मैच में जीत हासिल करती है, तो ये सीरीज बराबरी पर समाप्त कर सकती है.
राहुल, अय्यर और सिराज की हो सकती है छुट्टी
लगातार दो मैचों में जीत के करीब पहुँचने के बाद भी टीम इंडिया मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी है. ऐसे में तीसरे मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस कड़ी में सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दूसरे वनडे मैच में अय्यर 7 रन बनाकर ऑउट हो गए थे और पहले मैच में भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ऐसे में उनके स्थान पर युवा खिलाड़ी रियान पराग को अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस दौरे पर काफी फीके नजर आये हैं और ऐसे में अब उन्हें भी अंतिम ग्यारह से बाहर किया जा सकता है. सिराज ने दूसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन अंत के ओवरों में उन्हें काफी रन पड़ गए थे और ऐसे में उनके स्थान पर युवा पेसर हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है.
इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.