टीम इंडिया (Team India): न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अभी सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। टीम के कई खिलाडी लगातार खराब प्रदर्शन कर रह है। जिसकी वजह से टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया (Team India) अगले मैच में जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी जिसके लिए टीम में कई बदलाव किये जा सकते है जिसके संकेत हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद प्रेस कांफ्रेंस में दिया है।
राहुल हो सकते है ड्राप
सीरीज का तीसरा मैच मुंबई में खेला जाना है। जहाँ पर लाल मिटटी की पिच का इस्तेमाल किया जाता है जहाँ तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। जिसको देखते हुए ही गंभीर ने टीम में बदलाव करने की ओर इशारा किया है। टीम में लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे के एल राहुल को टीम से बाहर किया जा सकता है जबकि उनकी जगह पहले मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है।
सरफराज ने पहले मैच में शतक जड़कर टीम में जगह पक्की हो सकती है. सरफराज ने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 150 रन बनाये थे। जबकि राहुल इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे जिसके बाद उनको तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है। राहुल के इस साल प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है। उन्होंने इस साल खेले 5 मैचों की 8 परियों में 33.42 की औसत से 234 रन बनाये है। जिसमें वो सिर्फ 2 पचास ही जड़ पाए है.
आकाशदीप को मिल सकता है मौका
वहीँ तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह पर आकाशदीप को मौका दिया जा सकता है। आकाशदीप ने इस साल खेले सभी मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी की है और लोगों को प्रभावित किया है। जबकि सिराज की परफॉरमेंस बिलकुल साधारण रही है। सिराज न इस साल भारत में 5 टेस्ट मैचों की 10 परियों में 8 विकेट ही लिए है।
कुलदीप यादव भी इस साल ख़राब फॉर्म से जूझ रहा है और उनका प्रदर्शन भी ऊपर नीचे रहा है जिसकी वजह से उनको भी टीम से ड्राप किया जा सकता है जबकि उनकी जगह टीम में वाशिंगटन सुन्दर को मौका दिया जा सकता है। सुन्दर को कीवी टीम में लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज ज्यादा होने की वजह से टीम में मौका दिया जा सकता है।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग एलेवेन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप
Also Read: कोहली को रिकॉर्ड तोड़ 30 करोड़ तो सिराज-पाटीदार को 15-15 करोड़, RCB के 5 रिटेन खिलाड़ी फिक्स