Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह आज से केवल 5 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा और इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बड़ी खबर आई सामने आई है।
इस खबर के अनुसार पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 तय कर ली गई है, जिसमें 7 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
22 नवंबर से होगी सीरीज की शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 से शुरू हो जाएगा। इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें शुभमन गिल, सरफराज खान और रोहित शर्मा जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं।
इन सात खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगा मौका
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिता बने हैं, जिस वजह से वह टीम के साथ नहीं हैं। वहीं शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं। इसके अलावा सरफराज खान को फॉर्म की वजह से मौका नहीं मिल सकेगा। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला होने की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है।
इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह उठा सकते हैं और वह स्पिन ऑल राउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर के साथ जा सकते हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्ण, नितीश कुमार रेड्डी का भी खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है। इस मैच में हर्षित राणा और अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि यह दोनों खिलाड़ी डेब्यू करेंगे या फिर नहीं। यह देखने वाली बात होगी। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इसी प्रकार की होने वाली है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: किलर-मिलर के छोटे भाई के खुले भाग्य, BGT 2024 के लिए गौतम गंभीर ने भेजा बुलावा, शुभमन गिल को करेगा रिप्लेस