Champions Trophy

टीम इंडिया: आगामी 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए पाकिस्तान ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। सभी देश इस टूर्नामेंट हिस्सा लेने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एक मार्च को भारत पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा। जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका सीधा डेब्यू हो सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के आईसीसी ने टीमों को ग्रुप में बांट दिया है। भारत ग्रुप ए में है, इसमें भारत के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश है।

Advertisment
Advertisment

19 फरवरी- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड

20 फरवरी- बांग्लादेश vs इंडिया

23 फरवरी- इंडिया vs न्यूजीलैंड

24 फरवरी- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड

Advertisment
Advertisment

27 फरवरी- न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश

01 मार्च- पाकिस्तान vs इंडिया

06 साल बाद हो रहा Champions Trophy का आयोजन

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998-99 में हुई थी। जिसमें भारत दो बार विजेता रहा है। 2002 में भारत ने श्रीलंका के साथ शेयरिंग में ट्रॉफी उठाई थी। उसके बाद साल 2013 में भारत विजेता बना था। साथ ही आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान विजेता था। उसके बाद अब जाकर चैंपियंस ट्रॉफी हो रहा है।

हालांकि अभी भारत का टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाना तय नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कहा जा रहा था कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा, लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि भारत पाकिस्तान का दौरा कर सकता है। इस पर अभी तक कोई साफ रिपोर्ट नहीं आई है। भारत लगातार इस टूर्नामेंट को हाइब्रेड मॉडल में कराने की मांग कर रहा है।

जायसवाल-मयंक सीधे करेंगे डेब्यू

आगामी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। खिलाड़ियों को उनके मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर इस टूर्नामेंट के लिए चुना जाएगा। बात करें युवा बल्लेबाजों की तो इस बार टीम में युवा टेलेंट को मौका दिया जाएगा। टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव को उनके प्रदर्शन को देखते हुए सीधा डेब्यू मिल सकती है। दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 में डेब्यू कर चुके हैं।

बता दें कि युवा ऑलराउंडर मयंक बल्लेबाज ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और आईपीएल में अपना जलवा बिखेरा है। बात करें यशस्वी की तो वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर उनका टेस्ट करियर देखें तो उन्होंने 60.23 की औसत से 1265 रन बनाए है।

ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जास्वाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मयंक यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन की कुर्सी पर बैठेंगे जय शाह, अब ये दिग्गज बनेगा BCCI का नया सचिव