Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तैयार, ये 4 खिलाड़ियों को करनी पड़ेगी बेंच गर्म

Team India's playing XI for the first Test against South Africa is ready; these four players will have to warm the bench.

Team India Playing 11 for South Africa 1st Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का मैच नंबर वन 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) स्टार खिलाड़ियों से भरी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की तैयारी में है, क्योंकि साउथ अफ्रीका ए ने हाल ही में इंडिया ए को मात दी है।

ऐसे में इंडिया को डर है कि कहीं उसे टेस्ट सीरीज में भी हार का सामना न करना पड़े। इसलिए वह अफ्रीका को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहती। इसके वजह से चार खिलाड़ी हमें बेंच गर्म करते ही नजर आएंगे। तो आइए एक बार नजर डाल लेते हैं भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन पर।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

Team India Playing 11 for South Africa 1st Test
Team India Playing 11 for South Africa 1st Test

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में हमें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की तरह ही यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर कप्तान शुभमन गिल के गुजरात टाइटंस के साथी साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है। नंबर चार पर खुद कप्तान गिल टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देते नजर आ सकते हैं। पांच पर हमें ध्रुव जुरेल दिखाई दे सकते हैं, जो कि बतौर विकेटकीपर भी खेल सकते हैं। वहीं नंबर 6 पर उपकप्तान ऋषभ पंत के खेलने के आसार हैं।

सात नंबर पर हमें बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आठ पर वाशिंगटन सुंदर खेलते दिखाई दे सकते हैं। स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर नंबर 9 पर कुलदीप यादव के खेलने के आसार हैं। बतौर तेज गेंदबाज दसवें और 11वें नंबर पर हमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दिखाई दे सकते हैं।

बाहर ही बैठे रह सकते हैं ये खिलाड़ी

जो 4 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं वो कोई और नहीं बल्कि नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल हैं। दरअसल, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग कॉम्बिनेशन की वजह से मौका मिलना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… पाकिस्तान का ‘नया शाहिद अफरीदी’, एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर मचा दी सनसनी

गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर होगी सबकी निगाहें

बता दें कि बीते साल भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। वह भी तब जब इंडिया (Team India) की एकदम बेहतरीन टीम खेलते नजर आ रही थी। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल की कोशिश रहेगी कि इस बार ऐसा कुछ भी ना हो और इंडिया बेहतरीन जीत दर्ज करें।

ज्ञात हो कि दोनों टीमों के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2023 में खेली गई थी। वो सीरीज साउथ अफ्रीका में हुई थी और उस दौरान रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे थे। हिटमैन रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज को ड्रॉ कराने में सफलता अर्जित की थी। सीरीज एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुई थी।

पहले टेस्ट मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।

FAQs

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब होगी?

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, ये 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!