IPL खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है जिसके साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के नए चक्र का आगाज होगा। इसके अलावा टीम इंडिया को इस साल कई देशों के खिलाफ टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया का IPL के बाद का 2025 तक का शेड्यूल कर दिया गया है। यहां देखें टीम इंडिया(Team India) का शेड्यूल।
आईपीएल 2025 के बाद Team India का शेड्यूल इस प्रकार है
टेस्ट मैच
इंग्लैंड दौरा: 5 टेस्ट मैच (20 जून से 4 अगस्त 2025)
वेस्टइंडीज का भारत दौरा (भारत में): 2 टेस्ट मैच (2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025)
वनडे इंटरनेशनल (ODI)
बांग्लादेश दौरा: 3 वनडे मैच (17 अगस्त से 31 अगस्त 2025)
ऑस्ट्रेलिया दौरा: 3 वनडे मैच (19 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025)
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (भारत में): 3 वनडे मैच (14 नवंबर से 19 दिसंबर 2025)
टी20 इंटरनेशनल (T20I)
बांग्लादेश दौरा: 3 टी20 मैच (17 अगस्त से 31 अगस्त 2025)
ऑस्ट्रेलिया दौरा: 5 टी20 मैच (19 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025)
दक्षिण अफ्रीका दौरा (भारत में): 5 टी20 मैच (14 नवंबर से 19 दिसंबर 2025)
जून में भारत का इंग्लैंड दौरा
आईपीएल के समापन के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India Schedule) को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और 4 अगस्त को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।
अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगा भारत
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां पर बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच मेजबान टीम और भारत के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी जो अगस्त में खेली जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया पिछले बार वनडे सीरीज में बांग्लादेश के हाथों मिली हार का बदला जरूर लेकर रहेगी।
वेस्टइंडीज करेगी भारत का दौरा
इसी साल अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज को भारत का दौरा करना है जहां वेस्टइंडीज की टीम को इस साल दो टेस्ट मैच के लिए भारत का दौरा करना है जिसका आयोजन अक्टूबर के महीने में होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगा भारत
इस साल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी और इसका समापन 8 नवंबर को होगा।
ये भी पढ़ें: CSK के प्लेऑफ़ से बाहर होने के ये 5 खिलाड़ी हैं विलेन, इन्ही की टेस्ट पारियों ने डुबोई Dhoni के टीम की लुटिया