टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा और यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद अब खेल विशेषज्ञों के द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि, बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा आगामी टेस्ट शृंखलाओं के लिए इन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही कई लोगों का मानना है कि, WTC फाइनल 2025 के लिए मैनेजमेंट के द्वारा कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को चुनना चाहिए।
WTC फाइनल के लिए इस समीकरण के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारी तो सभी को लग रहा था कि, अब WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएगी। मगर अब जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत मिली है तो भारतीय टीम की WTC फाइनल के लिए संभावना बढ़ गई है। अब अगर इस सीरीज के बाकी बचे 4 मैचों में टीम इंडिया 3 मैच जीतने में सफल हो जाती है तो फिर आसानी के साथ भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।
इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिल पाएगा टीम इंडिया में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि, WTC फाइनल के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए 4 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो WTC फाइनल के लिए के लिए मैनेजमेंट के द्वारा सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किया जाएगा।
WTC फाइनल 2025 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
इसे भी पढ़ें – डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जायसवाल-राहुल करेंगे ओपनिंग, तो रोहित को इस नंबर पर मौका