बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। इसके साथ ही टीम में अन्य खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
जब से इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया गया है, तभी से क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग 11 का भी जिक्र किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेइंग 11 में भारतीय टीम के कई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
पंत-शमी को नहीं मिल पाएगी जगह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) कि मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, लंबे समय से इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं Team India की प्लेइंग 11 का हिस्सा
टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है।
इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप सिंह को ओडीआई क्रिकेट में जितने भी मौके मिले हैं इन्होंने उन सभी मौकों को अच्छे से भुनाया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पाण्ड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।