Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 मैचों की शृंखला खेलने के लिए गई हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और इस सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा।

इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं और सुनने में आया है कि, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा बड़े बदलाव के संकेत दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि, इस मैच की प्लेइंग 11 से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Team India के ये खिलाड़ी

Rohit Sharma

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के पहले ही यह खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी के दौरान इंजर्ड हो गए हैं। इसी वजह से इनकी उपलब्धता के ऊपर संदेह बना हुआ है, इसी के साथ केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी की उपलब्धता के ऊपर भी अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। सुनने में आया है कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

अगर मेलबर्न मैच के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया (Team India) के साथ जुडने में सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा कई खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा की जगह ध्रुव जूरेल को मौका दिया जा सकता है और इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, राहुल की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है और वहीं नीतीश कुमार रेड्डी की जगह पर वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा की जगह पर कप्तानी सौंपी जा सकती है।

मेलबर्न मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।   

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6…..समीर रिजवी ने रचा इतिहास, घरेलू वनडे मुकाबले में मात्र 97 बॉल पर जड़ा दोहरा शतक, ठोके 13 चौके 20 छक्के 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...