टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं और कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों को बाहर कर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद समर्थक अब बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं और वो इस ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच’ का इंतजार कर रहे हैं।
Team India की प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव
मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनसमिति के द्वारा इस मैच की प्लेइंग 11 में अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अभिमन्यु को प्लेइंग 11 में 3 नंबर पार बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है और विराट कोहली 4 पर बैटिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ई यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा 5 नंबर पार सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, रोहित शर्मा भी इंजरी की वजह से भारतीय टीम के साथ जुड़ने में असमर्थ हैं और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
मेलबर्न मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – चोट के चलते रोहित शर्मा नहीं खेल पायेंगे मेलर्बन टेस्ट मैच, जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान, तो ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान