टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी के दिन नागपुर के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दोनों ही टीमें सीरीज के पहले मुकाबले को देखते हुए नागपुर पहुँच गई हैं और लगातार अभ्यास कर रही हैं।
इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच के लिए टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि, 2 खिलाड़ी डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
रोहित-गिल करेंगे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को भेजा जा सकता है। बतौर सलामी बल्लेबाज इन दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नजर आएंगे। इसके साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। जबकि गेंदबाज के रूप में वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी नजर आएंगे।
वरुण को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के स्क्वाड में वरुण चक्रवर्ती को एकाएक जोड़ा गया है और अब खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें पहले मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। अगर ये पहले मैच की प्लेइंग 11 में जगह बनाने में सफल होते हैं तो ये इनके ओडीआई करियर का डेब्यू मैच होगा, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस सीरीज के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी किया जा सकता है।
नागपुर ओडीआई मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुदंर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6.., दिनेश कार्तिक को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, गेंदबाजों की तोड़ी अकड़, SA20 में ठोके ताबड़तोड़ 128 रन