टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम को सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 से सिडनी के मैदान में खेलना है। इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा सिडनी के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। भारतीय समर्थक सिडनी के मैदान में होने वाले इस बदलाव को लेकर बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 2 युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Team India से हो सकती है इन खिलाड़ियों की छुट्टी
सिडनी के मैदान में 3 जनवरी से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए जिस प्लेइंग 11 का जिक्र किया जाएगा उसमें कई फ्लॉप खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस प्लेइंग 11 में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया जाएगा। सिराज इस शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के लिए प्रदर्शन करने में पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा आकाशदीप को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
टीम इंडिया (Team India) के प्रबंधकों के द्वारा सिडनी टेस्ट मैच में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच की प्लेइंग 11 में आकाशदीप की जगह पर हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मोहम्मद सिराज की जगह पर भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है।
सिडनी टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड ODI और टी20 सीरीज में ऐसी होगी 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली को रेस्ट! सूर्या-गिल को कप्तानी