IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी 2025 से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा शृंखला के लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि, IND vs ENG सीरीज के पहले मुकाबले के लिए मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो लंबे समय से टी20 क्रिकेट से दूर हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।

IND vs ENG सीरीज के पहले मुकाबले में ओपनिंग करेंगे ये खिलाड़ी

Shubman Gill

IND vs ENG सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी के दिन खेला जाएगा और इस मुकाबले को ईडन गार्डन में आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है। इन्होंने बतौर टी20 ओपनर बेहद ही शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से इन्हें यह तरजीह दी जाएगी।

इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को भी IND vs ENG सीरीज में बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है। हालांकि शुभमन गिल का टी20 करियर कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से इन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।

संजू करेंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी

IND vs ENG सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बतौर सलामी बल्लेबाज मौका नहीं मिल पाएगा। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा संजू को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है।

इसके साथ ही नंबर 4 पर तिलक वर्मा और 5 नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। वहीं नबर 6 और 7 पर हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है। जबकि 8,9 पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है वहीं गेंदबाजी के कॉलम में अर्शदीप सिंह और आवेश खान को मौका दिया जा सकता है।

IND vs ENG टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुदंर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। 

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4,4…स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजों को बनाया कचुमर, बिग बैश लीग में 64 गेंदों पर खेल डाली 121 रन की ऐतिहासिक पारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...