IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट को 16 अक्टूबर 2024 से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है और यह मुकाबला बैंगलुरु के मैदान में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा IND vs NZ सीरीज के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया गया है और बहुत जल्द ही बीसीसीआई भी टीम का ऐलान कर सकती है।
टीम ऐलान होने से पहले ही सोशल मीडिया पर IND vs NZ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए संभावित टीम का जिक्र तेजी के साथ किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हीं खिलाड़ियों को ही प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
पहले IND vs NZ टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी होगा बुमराह का जोड़ीदार
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में जसप्रीत बुमराह को जरूर शामिल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में भी जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग 11 में बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी मौका दिया जाएगा। मोहम्मद शमी फिलहाल चोटिल चल रहे हैं मगर कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही भारतीय टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
मैदान में होगी अश्विन-जडेजा की सदाबहार जोड़ी
टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उस टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी को मौका दिया जाएगा। इस जोड़ी ने भारतीय टीम को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट इस जोड़ी के बिना मैदान में उतरने का फैसला कभी नहीं कर सकती है। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी इस जोड़ी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी