टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है। ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के दरमियान खेली जा रही यह शृंखला अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जाएगा।
गाबा के मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा अपनी तैयारियों को तेज कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में कई खिलाड़ियों की अदला-बदली की जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा कर सकते हैं Team India के लिए ओपनिंग
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया की प्रबंधन के द्वारा रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा जा सकता है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा। केएल राहुल सीरीज के दोनों ही मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए थे और इन्होंने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। जबकि दूसरे मैच में ये बल्लेबाजी करते हुए दोनों ही पारियों में फेल हो गए थे।
ईश्वरन को भी मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, ये नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की पारी खेलने वाले सरफराज खान को भी मौका दिया जा सकता है। सरफराज खान को टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा ध्रुव जूरेल को मौका दिया जा सकता है।
गाबा टेस्ट मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।