टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज खेली जा रही है और 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी के दिन अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुँच चुकी हैं।
सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां तेजी के साथ की जा रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Team India में मिल सकता है 3 खिलाड़ियों को मौका
अहमदाबाद के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अंतिम एकादश में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है। वहीं लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव को भी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ऋषभ पंत के अलावा बाकी दोनों ही खिलाड़ी पहले ओडीआई मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं आराम
टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा अहमदाबाद के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खुद को इस मैच से बाहर कर सकते हैं। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी मौका नहीं दिया जाएगा और वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी मैनेजमेंट इस मुकाबले से बाहर रख सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओडीआई मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें – वरुण चक्रवर्ती की चक्कर में इस खिलाड़ी के साथ खिलवाड़, चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्ट होने के बाद अब नहीं जायेगा दुबई