Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के दरमियान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च के दिन खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस समय इंजर्ड हो गए हैं और ऐसे में मैनेजमेंट के द्वारा नए खिलाड़ियों को मौका देने के अलावा अन्य कोई भी विकल्प नहीं बचा है। भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा नई सलामी जोड़ी को भी मैनेजमेंट के द्वारा मौका दिया जा सकता है।

Team India के लिए ओपनिंग करेगी पंत-गिल की जोड़ी

Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, ये इंजर्ड हो गए हैं और ऐसे में इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेज जा सकता है। कहा जा रहा है कि, रोहित की गैरहाजिरी में मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज के तौर भेजा जा सकता है। वहीं शुभमन गिल विकेट के दूसरी छोर पर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में दिखाई देंगे। रोहित की गैरहाजिरी में मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल ही इस मैच में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

मिडिल ऑर्डर में नहीं होगा कोई बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, नंबर 3 पर विराट कोहली, नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर 5 पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही 6 नंबर पर केएल राहुल और हार्दिक पंड्या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं नंबर 8 पर रवींद्र जडेजा आएंगे और 9 पर हर्षित राणा को मैनेजमेंट के द्वारा भेजा जा सकता है। 10 और 11 पर क्रमशः अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव नजर आ सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि शमी फिटनेस की वजह से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11

ऋषभ पंत, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा। 

इसे भी पढ़ें – PAK VS IND: 37 चौके, 5 छक्के …, हार्दिक- कुलदीप के आगे पाकिस्तान ढ़ेर, विराट के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पूरा किया अपना बदला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...