टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने बड़े इवेंट में भी आती हैं और राजनीतिक कारणों की वजह से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय शृंखलाएं नहीं होती हैं। इसी वजह से दोनों ही देशों के समर्थक इन मैचों का इंतजार बेसब्री के साथ करते हुए दिखाई देते हैं। अब खबर आई है कि, इन दोनों ही टीमों के दरमियान एक मैच खेला जाएगा और इसके लिए सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।
दोनों ही देशों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और जहां पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद हैरिस करते हुए दिखाई देंगे। तो वहीं टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा युवा ऑलराउंडर तिलक वर्मा को सौंपी गई है।
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भिड़ेगी Team India
टीम इंडिया और पाकिस्तान के दरमियान जल्द ही इमर्जिंग एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा और यह मुकाबला 19 अक्टूबर के दिन खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही देशों के समर्थक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ी हुई एक खास जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो ऑलराउंड खेल दिखाने में सक्षम हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई ऑलराउंडर को मौका दिया गया है और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच की प्लेइंग 11 में साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, नेहाल वढेरा, निशांत सिंधु, जैसे आक्रमक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। वहीं गेंदबाज के रूप में मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में ऋतिक शौकीन, वैभव अरोड़ा, रासिख सलाम और अंशुल कंबोज को मौका दिया जा सकता है।
इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, नेहाल वढेरा, निशांत सिंधु, ऋतिक शौकीन, वैभव अरोड़ा, रासिख सलाम और अंशुल कंबोज।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ICC ने किया ऑफिशियल ऐलान, BCCI-PCB दोनों ने भरी हामी