IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान बैंगलुरु के मैदान में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले में भारतीय टीम को बेहद ही शर्मिंदगी के साथ हार का सामना करना पड़ा है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ सीरीज के दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में पहले मैच के फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मैनेजमेंट का मानना है कि, खिलाड़ियों की इसी डिफेंसिव मानसिकता की वजह से टीम इंडिया को हार मिली है।
IND vs NZ सीरीज के दूसरे मैच से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी
टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में फ्लॉप खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। पहले मैच में अपने खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम को मैच हरवाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल को चयनकर्ताओं के द्वारा बाहर किया जाएगा। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज भी प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे। वहीं ऋषभ पंत इंजरी की वजह से दूसरे मैच की प्लेइंग 11 से बाहर होंगे तो वहीं कुलदीप यादव को भी प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
IND vs NZ सीरीज के दूसरे मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे ये खिलाड़ी
IND vs NZ सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के दूसरे मैच में शुभमन गिल, ध्रुव जूरेल, आकाश दीप और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। अगर दूसरे मैच में इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहता तो फिर सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए भी इन्हीं का चयन किया जाएगा।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें – नेपाल की टीम में आई ऑस्ट्रेलिया की आत्मा, अकेले भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जमकर सूता, सुपर ओवर में जीता रोमांचक मैच