टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए जल्द ही दोनों टीमें कटक के मैदान पहुँच जाएंगी। इस मुकाबले में बीसीसीआई की मैनेजमेंट एक खास प्लानिंग के साथ उतर सकती है।कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा सलामी जोड़ी में बदलाव किया जा सकता है और इसके साथ ही प्लेइंग 11 में 2 खतरनाक खिलाड़ियों की एंट्री कराई जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार अब टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
रोहित-गिल करेंगे Team India के लिए ओपनिंग
कटक के मैदान में भारत और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी के दिन खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के पहले मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भेजा गया था। लेकिन ये जोड़ी पूरी तरह से फेल हुई थी और इसी वजह से अब बदलाव किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग 11 में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच की प्लेइंग 11 में विराट कोहली की वापसी हो सकती है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, केएल राहुल के फ्लॉप शो को देखने के बाद भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं और इनकी जगह पर ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है। जबकि, श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! बुमराह-जायसवाल-गिल की वापसी