Team India Playing 11 for 1st Odi: भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 11 जनवरी को बीसीए स्टेडियम, कोटाम्बी (वडोदरा) में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार इस मैदान पर कोई वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेलते नजर आने वाली है।
इस वजह से एक बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। तो आइए जान लेते हैं कि इस मुकाबले में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
दोपहर 1:30 बजे से होगा यह मैच

भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। यह मैच टीम इंडिया का साल 2026 का पहला मैच होने जा रहा है। वहीं यह वनडे सीरीज भी भारतीय क्रिकेट टीम की लास्ट सीरीज है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) सीधे जुलाई में कोई वनडे मैच खेलते नजर आएगी।
An unwanted streak for the Kiwis 😮💨
Despite being the No.2 ranked ODI team, 🇳🇿 arrive in India looking to end a seven-match losing run against the No.1 ranked #TeamIndia! 👀#INDvNZ 👉 1st ODI | Starts 11th JAN, 12.30 PM onwards on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/P2EndbtGKI
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 9, 2026
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत (Team India) की ओर से ओपन करने की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल संभालते दिखाई दे सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर हमेशा की तरह सदी के सबसे महानतम बल्लेबाज विराट कोहली नजर आ सकते हैं। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर, वहीं पांचवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर जबकि छठे नंबर पर बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका मिल सकता है।
स्पिनर के तौर पर हमें नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा और आठ पर कुलदीप यादव खेलते नजर आ सकते हैं। तीन तेज गेंदबाजों के रूप में हमें हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज खेलते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि लगभग-लगभग ऐसी ही 11 के साथ इंडिया हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आई थी और उसे 2-1 से अपने नाम किया था।
कुछ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल।