टीम इंडिया (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया को 4 मैचों को टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके अलावा 22 नवंबर से भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी।
अब खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के समर्थकों में खुशी साफ-तौर पर देखी जा सकती है। साल 2025 में टीम इंडिया को 6 टीमों के साथ शृंखला खेलनी है और इनमें से कई के लिए तो शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है।
इन टीमों के खिलाफ मैदान में उतरेगी Team India
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी ओडीआई और टी20 सीरीज
टीम इंडिया (Team India) को 22 जनवरी से इंग्लैंड के लिए टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और साल 2025 में ये टीम इंडिया की पहली सीरीज होने जा रही है। इसके साथ ही ओडीआई सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज 3 मैचों की है।
इंग्लैंड के दौरे पर Team India को खेलने हैं 5 टेस्ट मैच
जून 2025 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है और यह सीरीज साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) की पहली टेस्ट सीरीज होगी। इसका पहला मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा वहीं आखिरी मुकाबला 31 जुलाई के दिन खेला जाएगा।
बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी Team India
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त 2025 में टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर 3 ओडीआई और 3 टी20 मैचों की शृंखला में हिस्सा लेने के लिए जाएगी। अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
कहा जा रहा है कि, अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज की टीम 2 टेस्ट मचों की शृंखला में हिस्सा लेने के लिए भारतीय दौरे पर आएगी। अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीमित ओवरों की शृंखला खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) के हवाले से यह खबर आई है कि, साल 2025 के अक्टूबर महीने के आखिरी दिनों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 टी20 और 3 ओडीआई मैचों की शृंखला खेलनी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में 2 टेस्ट खेलेगा भारत
मीडिया की रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि, टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान टेस्ट सीरीज को साल 2025 के आखिरी दिनों में भारतीय सरजमीं पर 2 टेस्ट मैचों की शृंखला को आयोजित किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।