भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला में भाग लेना है। इस T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की चयन समिति के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है अब खबर आई है कि जल्द से जल्द बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा भी इस श्रृंखला के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा पांच मैचों की इस T20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी 2025 से होगी और इस श्रृंखला के लिए चयन समिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा। उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव लंबे समय से भारतीय T20 टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। बतौर T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अविजित रहे हैं। इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें ही लंबे समय के लिए टीम का कप्तान नियुक्त कर चुकी है।
सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, चयन समिति एक बार फिर से T20 टीम में जसप्रीत बुमराह को शामिल करने के बारे में विचार कर सकती है। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी लंबे समय अंतराल के बाद T20 टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वही टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चयन समिति के द्वारा बतौर उप कप्तान भारतीय टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – सिडनी टेस्ट में भारतीय फैंस को पड़ सकता हैं रोना, रोहित शर्मा के साथ 100 शतक बनाने वाला खिलाड़ी भी कर सकता संन्यास का ऐलान