टीम इंडिया (Team India) साल 2025 के अगस्त महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है और यह दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की ओडीआई और 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। कई गुप्त सूत्रों की मानें इस दौरे पर खेली जाने वाली दोनों ही शृंखलाओं के लिए मैनेजमेंट के द्वारा अलग-अलग कप्तानों की अगुआई में अलग-अलग स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।
गिल करेंगे ओडीआई में Team India की अगुआई
बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया गया है और मुख्य कप्तान रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में ये भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद रोहित संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और ऐसे में मैनेजमेंट के द्वारा गिल को कमान सौंपी जाएगी।
सूर्या होंगे Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जुलाई 2024 में सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंप दी गई थी। इसके बाद से ये क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई सूर्या ही करते हुए दिखाई देंगे। बतौर टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अविजित रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव।
डिस्क्लेमर- इस लेख को इंटरनेट पर चल रही खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। अभी तक बीसीसीआई के द्वारा इस दौरे की दोनों ही शृंखलाओं के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।