टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर 2026 में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम को इस दौरे पर 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी एक खतरनाक खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही युवा खिलड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
जसप्रीत बुमराह करेंगे Team India की कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह इस समय भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जल्द से जल्द जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें – 1% भी टीम इंडिया में जगह डिजर्व नहीं करता ये खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में मिली हुई हैं जगह