टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा पहले टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस स्क्वाड में मैनेजमेंट ने अधिकतर उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जो खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
इसके साथ ही इन दिनों सोशल मीडिया पर यह भी खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और इसके साथ ही कई खिलाड़ियों को तो फ़ेयरवेल का भी मौका दिया जा सकता है।
Team India में मिलेगा इन खिलाड़ियों को फ़ेयरवेल का मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा। उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन खेल दिखा चुके हैं। कहा जा रहा है कि, ये टेस्ट मैच टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए फ़ेयरवेल मैच साबित हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के आखरी मुकाबले के लिए चयनकर्ताओं के द्वारा चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जा सकता है। ये मैच इन तीनों ही खिलाड़ियों के लिए फ़ेयरवेल मैच साबित हो सकता है।
रिंकू सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का भी मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस मैच के लिए युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को डेब्यू का मौका दे सकती है। रिंकु सिंह डोमेस्टिक क्रिकेट उत्तरप्रदेश की तरफ से खेलते हैं और रणजी में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहता है।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आकाशदीप।