Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था अब उस टीम में बड़े बदलाव किए जा चुके हैं। अब यही टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा टीम में सिर्फ 2 बदलाव किए गए हैं बाकी टीम उसी प्रकार से है। अब सभी समर्थक इन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में जानने को लेकर इच्छुक हैं कि, आखिरकार किन खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में शामिल किया गया है।

रोहित शर्मा ही हैं टीम के कप्तान

Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा भले ही भारतीय स्क्वाड में बदलाव कर दिए गए हों। लेकिन टीम की कमान अभी भी रोहित शर्मा के मजबूत हाथों में रहेगी। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा टीम की उपकप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी रहने दी गई है। कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा के लिए भी यह टूर्नामेंट करो या मरो की स्थिति में है और अगर ये इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को जीत नहीं दिलाते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

Champions Trophy की टीम में हुए 2 बदलाव

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं। मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा बुमराह की जगह पर हर्षित राणा को मौका दिया गया है और इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में जोड़ा गया है।

Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पाण्ड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह। 

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के 15 सदस्यीय दल से बुमराह के बाद ये भारतीय खिलाड़ी भी हुआ बाहर, कोच गंभीर को था नापसंद

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...