टीम इंडिया (Team India) को नवंबर-दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों की शृंखलाएं खेलनी हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की शृंखलाएं खेलनी हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के भारतीय दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और अब समर्थकों के द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, जल्द से जल्द दोनों ही क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। आज हम आपको इस स्पेशल लेख टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीनों ही प्रारूपों की सीरीज के शेड्यूल के बारे में बताएंगे।
15 नवंबर से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया (Team India) को नवंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए मैदान को निर्धारित कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा और वहीं दूसरा मैच मोहाली के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले टेस्ट मैच को 15 नवंबर के दिन आयोजित किया जाएगा और वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 नवंबर के दिन खेला जाएगा।
🚨 KOLKATA & MOHALI TO HOST TESTS 🚨
– India vs West Indies Two Matches in Test series likely to be played in Kolkata & Mohali. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/lHKj5L0zHC
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 22, 2025
30 नवंबर से खेली जाएगी ओडीआई सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान 3 मैचों की ओडीआई सीरीज को भी आयोजित किया जाएगा और इस सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर के दिन रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरे मैच को 3 दिसंबर के दिन रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम में 6 दिसंबर के दिन खेला जाएगा।
The Schedule of India vs South Africa 2025: (Gaurav Gupta/TOI).
1st ODI – 30th Nov at Ranchi.
2nd ODI – 3rd Dec at Raipur.
3rd ODI – 6th Dec at Vizag.1st T20I – 9th Dec at Cuttack.
2nd T20I – 11th Dec at Nagpur.
3rd T20I – 14th Dec at Dharmshala.
4th T20I – 17th Dec at… pic.twitter.com/A6MvIqQiZ6— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 22, 2025
9 दिसंबर से Team India खेलेगी टी20 सीरीज
टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर के दिन कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 11 दिसंबर के दिन खेला जाएगा और तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में 14 दिसंबर के दिन खेला जाएगा। जबकि चौथा मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 17 दिसंबर के दिन खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर के दिन खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें – त्रिपाठी, गायकवाड़ (कप्तान), अश्विन, कॉनवे, धोनी… 24 घंटे पहले ही मुंबई के खिलाफ CSK की खतरनाक प्लेइंग 11 का ऐलान