Posted inक्रिकेट न्यूज़

अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम घोषित, सूर्या की कप्तानी में खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी

Team India's schedule for 5 T20 against Africa announced, these 15 players will play under Surya's captaincy

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने बीते साल ही साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 4 टी20 सीरीज खेली थी। यह सीरीज अफ्रीका में खेली गई थी और उसमें सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होने जा रही है।

हालांकि यह सीरीज 5 मैचों की होगी और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से सूर्या की उठाते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि भारत-अफ्रीका टी20 सीरीज कब होगी और इसमें किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

सूर्या की अगुआई में अफ्रीका से भीड़ सकती है Team India

Team India

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और फिर अंत में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज नवम्बर-दिसम्बर के बीच इंडिया में ही खेली जाएगी और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई इस सीरीज में टीम की जिम्मेदारी फिर से सूर्या को सौंप सकती है। इस दौरान सूर्या की अगुवाई में उन सभी स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जोकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के दावेदार हैं।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत की टीम में सूर्या के अलावा संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और ईशान किशन को मौका दे सकती है। हालांकि अगर उस दौरान कोई खिलाड़ी फिट नहीं रहा तो उसके जगह किसी अन्य की स्क्वॉड में एंट्री होने के काफी आसार हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और ईशान किशन (विकेटकीपर)।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम इस सीरीज के लिए चुनी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL में नहीं चला ये सीनियर खिलाड़ी, तो इसके बाद कभी टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी, ऐसे ही लेना पड़ेगा संन्यास

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!