साल 2024 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। साल 2024 में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्डकप के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों उन्हीं के घर में 0-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जबकि टेस्ट में भारतीय टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 से करारी हार मिली तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय टीम को 3-1 से टेस्ट शृंखला गंवानी पड़ी है।
अब साल 2025 का पहला महिना पूरा हो चुका है और भारतीय टीम ने इस दौरान 4-1 से टी20 सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंद दिया है। अब 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी जीत मिल चुकी है। आज हम आपको साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) के आगामी शृंखलाओं के बारे में बताएंगे।
साल 2025 के लिए Team India का शेड्यूल
फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और यह टूर्नामेंट 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है।
भारत का इंग्लैंड दौरा
जून के महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी और अंत 4 अगस्त को होगा।
टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा
इंग्लैंड दौरे से वापस आने के बाद टीम इंडिया (Team India) अगस्त के महीने में 3 ओडीआई और 3 टी20 मैचों में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के दरमियान 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को अक्टूबर महीने में भारतीय सरजमीं पर आयोजित किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
साल 2025 के अक्टूबर-नवंबर महीने में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 3 मैचों की ओडीआई सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है।
साल के आखिरी में दक्षिण अफ्रीका करेगी भारतीय दौरा
साल 2025 के आखिरी महीने में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आएगी। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को 2 टेस्ट, 3 ओडीआई मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड ODI सीरीज से हर्षित राणा की छुट्टी! 150 kmph की स्पीड से बॉल फेंकने वाला गेंदबाज करेगा रिप्लेस