Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय श्रीलंका दौरे पर है. श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज इस वर्ष में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.
साल 2025 का साल टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में 9 टेस्ट, 12 वनडे और 18 टी20 मुक़ाबले खेलने है. अगर आप भी जानना चाहते है कि टीम इंडिया का साल 2025 का पूरा शेड्यूल क्या है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.
साल 2025 में इन 5 खतरनाक टीमों का सामना करेंगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में अपनी सीरीज इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी खतरनाक टीमों के खिलाफ खेलनी है. टीम इंडिया को साल 2025 में अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का सामना करना है. वहीं विदेशी दौरे के रूप में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.
साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में भी लेना है टीम इंडिया को भाग
साल 2025 में फरवरी महीने में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेना है.
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाना चाहेंगे. इससे पहले टीम इंडिया ने अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का ख़िताब साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जिता था.
साल 2025 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
जनवरी- फरवरी 2025 – टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20
फरवरी- मार्च 2025 – चैंपियंस ट्रॉफी 2025
जून-अगस्त 2025 – इंग्लैंड बनाम टीम इंडिया – 5 टेस्ट
अगस्त 2025 – बांग्लादेश बनाम टीम इंडिया – 3 वनडे, 3 टी20
अक्टूबर 2025- टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज – 2 टेस्ट
अक्टूबर-नवंबर 2025 – ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया – 3 वनडे, 5 टी20
नवंबर-दिसंबर 2025 – टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20