Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साल 2026 के टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें अगले साल कब, कहाँ और किस समय खेलेगा भारत

Team India's schedule for the year 2026 has been announced, know when, where and at what time India will play next year

Team India 2026 All Matches Schedule: साल 2025 धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। साल 2025 में इंडियन टीम ने कई ऐतिहासिक कारनामें किए और 2026 में भी इंडियन टीम ऐसे ही कई गजब कारनामें करते दिखाई देगी, जिसे देख सभी हैरान रह जाएंगे।

चूंकि इंडियन टीम को अगले सक कई बेहतरीन मुकाबले खेलने हैं, जिसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि इंडियन टीम अगले साल कब, कहां और किसके साथ कितने मुकाबले खेलते नजर आ सकती है।

साल 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान

बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम के साल 2026 का शेड्यूल सामने आ गया है, जो कि काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग हैं, क्योंकि अगले साल इंडिया (Team India) को दो-चार नहीं बल्कि कुल पांच टीमों के साथ सीरीज खेलनी है। इस दौरान इंडियन टीम कुल 57 मुकाबले खेलने वाली है, जिसमें 5 टेस्ट, 21 वनडे और 31 टी20 मुकाबले होने वाले हैं।

इन-इन टीमों से भिड़ेगी Team India

Team India
Team India

अगले साल यानी साल 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अलावा पांच टीमों के साथ सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के साथ मुकाबला खेलना है। इस दौरान इंडियन टीम को कुल 5 टेस्ट, 21 वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेलने हैं। ओवरऑल सीरीज गिनी जाए तो इंडिया को कुल 8 सीरीज खेलनी है।

इंडियन टीम (Team India) जनवरी 2026 में अपने ही घर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलते दिखाई देगी। इसके बाद इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ ही अक्टूबर-नवंबर के बीच उनके घर पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। वहीं इंडियन टीम जून के महीने में अफगानिस्तान के साथ घर पर एक टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी। इसके बाद सितंबर के महीने में अफगानिस्तान में टीम इंडिया 3 टी20 मैच खेलते नजर आएगी।

भारतीय टीम (Team India) को जुलाई 2026 में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। वहीं श्रीलंका की क्रिकेट टीम के साथ इंडियन क्रिकेट टीम अगस्त के महीने में दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसके अलावा दिसंबर में श्रीलंका में भारत तीन वनडे और तीन टी20 भी खेलते नजर आएगी। इन सब के अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ इंडिया को सितंबर के महीने में भारत में ही तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: 150+ की रफ्तार से बैटरों की नींद उड़ाने वाला भारतीय पेसर, लेकिन क्रिकेट की गंदी राजनीति ने कर दिया गुमनाम

साल 2026 में होने वाले इंडिया के सभी मैचों का शेड्यूल

  • जनवरी 2026:
    बनाम न्यूज़ीलैंड – 3 वनडे, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय (घरेलू)
  • फ़रवरी-मार्च 2026 –
    टी20 विश्व कप (भारत/श्रीलंका)
  • जून 2026:
    बनाम अफ़ग़ानिस्तान – 1 टेस्ट, 3 वनडे (घरेलू)
  • जुलाई 2026:
    बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय (बाहर)
  • अगस्त 2026:
    बनाम श्रीलंका – 2 टेस्ट (WTC 2025-27) (बाहर)
  • सितंबर 2026:
    बनाम अफ़ग़ानिस्तान – 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय (बाहर)
  • सितंबर-अक्टूबर 2026:
    बनाम वेस्टइंडीज – 3 वनडे, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय (घरेलू)
  • अक्टूबर-नवंबर 2026:
    बनाम न्यूज़ीलैंड – 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय (बाहर)
  • दिसंबर 2026:
    बनाम श्रीलंका – 3 वनडे 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय (घरेलू)

नोट: अभी तक के हिसाब से भारतीय क्रिकेट टीम को इन्हीं टीमों के साथ सीरीज खेलनी है। लेकिन अगर शेड्यूल में बदलाव होता है, तो इंडिया अलग टीमों के साथ भी खेलते नजर आ सकती है।

FAQs

साल 2026 में भारतीय टीम कितने मैच खेलेगी?

साल 2026 में इंडियन टीम को 57 मुकाबले खेलने हैं।

साल 2026 में टीम इंडिया किस-किस टीमों के साथ मैच खेलेगी?

साल 2026 में इंडियन टीम को न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के साथ मुकाबला खेलना है।

यह भी पढ़ें: आखिरी बार रोहित कप्तान, तो 3 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया FIX

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!