Team India: 31 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का लास्ट मैच खेलना है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम एक बार फिर इंडिया लौट आएगी। हालांकि इंडियन टीम के मुकाबले यही नहीं खत्म हो जाएंगे।
टीम इंडिया (Team India) इसके बाद भी लगातार खेलते नजर आएगी। भारतीय क्रिकेट टीम को कई सारी टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी हैं, जिसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाले समय में किन-किन टीमों के साथ भिड़ना है।
2027 तक के लिए Team India का शेड्यूल आया सामने
बता दें कि 2027 तक के लिए टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि इंडियन टीम का आने वाला समय कितना बीजी होने वाला है। आने वाले टाइम में भारत को कई देशों के साथ अपने घर और बाहर सीरीज खेलनी है।
भारतीय क्रिकेट टीम इसी साल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका से सीरीज खेलते दिखाई देगी। साल 2026 की बात करें तो 2026 में टीम इंडिया (Team India) को सबसे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेलना है। इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते नजर आएगी। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इंडिया को अफ़गानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ कई मैचों की सीरीज खेलनी है।
कुल इतने मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज सीरीज से लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक कुल 12 सीरीज खेलते दिखाई देगी और इन 12 सीरीज में वह टोटल 74 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते नजर आएगी। ज्ञात हो कि इसमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 को शामिल नहीं किया गया है। इस बीच भारतीय टीम 14 टेस्ट मैच, 24 वनडे मैच और 36 टी20 मुकाबले खेलते दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें: T20 में ऐसा पहली बार, 39 साल के गेंदबाज ने 8 गेंदों में उड़ा दी आधी टीम, जानिए कौन हैं महेश तांबे?
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से खेलेगी सबसे ज्यादा मैच
मालूम हो कि इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट, छह वनडे और 10 टी20 मुकाबले यानी कुल 18 मैच खेलेगी। वहीं न्यूजीलैंड से भी इंडिया को दो टेस्ट, 6 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने हैं। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 13, साउथ अफ्रीका के साथ 10, इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ 8-8 वहीं अफगानिस्तान के साथ 7 मैच खेलेगी।
भरतीय क्रिकेट टीम के 2027 तक के मैचों का शेड्यूल
वेस्टइंडीज सीरीज (घर)
समय: अक्टूबर 2025
मैच: 2 टेस्ट (WTC 2025-27)
ऑस्ट्रेलिया सीरीज (बाहर)
समय: अक्टूबर-नवंबर 2025
मैच: 3 वनडे और 5 टी20.
साउथ अफ्रीका सीरीज (घर)
समय: नवंबर-दिसंबर 2025
मैच: 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे और 5 टी20.
न्यूज़ीलैंड सीरीज (घर)
समय: जनवरी 2026
मैच: 3 वनडे और 5 टी20
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत/श्रीलंका)
समय: फरवरी-मार्च 2026
मैच: टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप)
अफगानिस्तान सीरीज (घर)
समय: जून 2026
मैच: 1 टेस्ट और 3 वनडे
इंग्लैंड सीरीज (बाहर)
समय: जुलाई 2026
मैच: 3 वनडे और 5 टी20
श्रीलंका सीरीज (बाहर)
समय: अगस्त 2026
मैच: 2 टेस्ट (WTC 2025-27)
अफगानिस्तान सीरीज (बाहर)
समय: सितंबर 2026
मैच: 3 टी20
वेस्टइंडीज सीरीज (घर)
समय: सितंबर-अक्टूबर 2026
मैच: 3 वनडे और 5 टी20
न्यूज़ीलैंड सीरीज (बाहर)
समय: अक्टूबर-नवंबर 2026
मैच: 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे और 5 टी20
श्रीलंका सीरीज (घर)
समय: दिसंबर 2026
मैच: 3 वनडे और 3 टी20
ऑस्ट्रेलिया सीरीज (घर)
समय: जनवरी-फरवरी 2027
मैच: 5 टेस्ट।
नोट: यह सिर्फ एक टेंटेटिव शेड्यूल है। कुछ कारणों की वजह से इसमें बदलाव भी देखने मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: साल 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए भारत के हर फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान के नाम घोषित, ये 5 खिलाड़ियों को कमान