Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और इस सीरीज में उसे 3-0 से बेहद शानदार जीत मिली थी। इस सीरीज में काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिला था और यह रोमांच एक बार फिर देखने को मिलने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच एक बार फिर 3 टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है।
इस सीरीज में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) संभाल सकते हैं। जबकि कई अन्य युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रहे 3 टी20 मैचों की सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकता है।
बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेशी टीम के साथ अपनी अगली सीरीज साल 2025 में खेलनी है। साल 2025 में इंडियन टीम बांग्लादेश टीम के साथ तीन वनडे और टीम टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया (Team India) की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं। जबकि आईपीएल 2023 में पांच छक्के खाने वाले यश दयाल को भी मौका दिया जा सकता है।
ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, अभी आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है और न ही ऋतुराज गायकवाड़ के कप्तान बनने की बात कही गई है। लेकिन बीते कुछ समय से ऋतुराज गायकवाड़ को बीसीसीआई लगातार कप्तानी सौंप रही है। ऐसे में आने वाले समय में वह कप्तान बनाए जा सकते हैं।
मालूम हो कि ऋतुराज को एशियाई खेलों के 19वें संस्करण एशियाई गेम्स 2023 में कप्तानी दी गई थी। साथ ही साथ हाल ही में उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इंडिया ए को लीड करने की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में उनके अगले कप्तान बनने के काफी आसार हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन इतना जरूर तय है कि साल 2025 बांग्लादेश टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि सीनियर खिलाड़ी आराम करते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान और यश दयाल।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. दिनेश चांदिमल ने रचा इतिहास, 354 रन की तूफानी पारी खेल श्रीलंकाई क्रिकेट को किया गौरवान्वित