Team India's squad announced for Champions Trophy 2025, Rohit is the captain and Bumrah did not get the place.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है. चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले सभी देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. हालाँकि भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ हैरानी भरे फैसले देखने को मिल सकते है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

Champions Trophy 2025 में रोहित हो सकते हैं कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, रोहित कप्तान तो बुमराह को नहीं मिली जगह 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. जिसको देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें कमान दी जा सकती है.

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और वाइट बॉल में वो अभी भी बेहतर कप्तान है और उनकी फॉर्म वाइट बॉल में अच्छी भी है इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.

जसप्रीत बुमराह मिस कर सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी

वहीँ टीम इंडिया के इस समय सबसे बड़े खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर सकते है. बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी जिसकी वजह से वो उस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे.

बुमराह की पींठ में चोट आयी है हालाँकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन ख़बरों की मानें, तो वो चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच तो म इस कर ही सकते है और साथ ही साथ वो नाकआउट मैचों के लिए फिट होंगे या नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. उनकी कुछ समय पहले भी ऐसे ही पींठ में चोट लगी थी जिसके बाद वो एक साल तक क्रिकेट नहीं खेल सकें थे और इस भी उनको फिट होने में लम्बा समय लगा सकते है.

चैंपियंस ट्रॉफी में यशवी जायसवाल को भी टीम में मौका मिल सकता है. जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार रन बना रहे है जिसकी वजह से उनकी अच्छी फॉर्म का फायदा उठाते हुए उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहममद शमी, मोहमद सिराज, अर्शदीप सिंह।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका!, भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं खेला जाएगा मुकाबला, अब इन टीमों से होंगे मैच