Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पुरे 7 सालों के बाद होने जा रहा है। इस वजह से सभी इसको लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है।
हालांकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक बहुत बड़ी खबर आई है और इस खबर के अनुसार इस टूर्नामेंट के लिए भारत की स्क्वॉड में रोहित शर्मा के जिगरी यार की वापसी होने जा रही है। जबकि विराट कोहली के छोटे भाई को ड्राप किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और भारत की स्क्वॉड कैसी है।
Champions Trophy 2025 की संभावित टीम आई सामने
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की संभावित टीम सामने आ गई है और उसके अनुसार इस टीम में रोहित शर्मा के दोस्त सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिलने जा रहा है। लेकिन इस टीम में विराट कोहली के छोटे भाई माने जाने वाले मोहम्मद सिराज को ड्राप किए जाने की बात कही जा रही है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy) के लिए भारत की स्क्वॉड में मोहम्मद शमी, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है।
शमी, रेड्डी और कृष्णा को भी मौका
19 फरवरी से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की जो संभावित टीम सामने आई है उसमें मोहम्मद शमी, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया गया है। खबरों की मानें तो यह ऑफिसियल टीम में भी दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मौजूदा जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई इसी हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, नितीश रेड्डी, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।