Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान, 37 शतक लगाने वाले दिग्गज को BCCI ने सौंपी कप्तानी

England Tour

England Tour: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए अब लगभग एक महीने का भी समय शेष नही है। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। जोकि 20 जून से 04 अगस्त तक खेला जाएगा। जिसके लिए आईपीएल के बाद टीम रवाना हो जाएगी।

इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) मैनेजमेंट ने इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान उन्होंने 29 साल के खिलाड़ी को सौंपी। इस खिलड़ी ने अपने करियर में अब तक कुल 37 शतक जड़े हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

England Tour के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

England Tour

दरअसल भारत को इंग्लैंड के साथ 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। जिसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले ही इंडिया ए की टीम का ऐलान हो गया है।

आपको बताते चलें कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस की टीम को 2 अनाधिकारिक टेस्ट और एक इंट्रा-स्क्वाड के लिए भिड़ना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कुछ दिन पहले ही कर दिया है। इस स्क्वाड में बीसीसीआई ने कई युवाओं को मौका दिया है। साथ ही बीसीसीआई ने  सीरीज की कमान इस खिलाड़ी को सौंपी है। 

BCCI ने अभिमन्यु इश्वरन को सौंपी कप्तानी

बता दें बीसीसीआई ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की कमान अभिमन्यु इश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को सौंपी है। अभिमन्यु के लिए यह एक  बड़ा अवसर साबित हो सकता है। उनकी कप्तानी में टीम अपने अनाधिकारिक टेस्ट में मैदान पर उतरेगी। अगर अभिमन्यु ने यहां पर शानदार प्रदर्शन किया तो उन्होंने मेन टीम में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।

बता दें अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन वह उसमें डेब्यू नहीं कर पाए थे। लेकिन इस बार रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बोर्ड अभिमन्यु को टीम में डेब्यू का मौका दे सकती है। घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु के शानदार प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई ने उन्हें यह मौका दिया है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान, RCB-PBKS के नहीं, CSK-RR के खिलाड़ियों को मौका

अभिमन्यु इश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में जड़े 37 शतक

अभिमन्यु इश्वरन (Abhimanyu Easwaran) अपनी घरेलू बंगाल टीम में एक अहम रोल अदा करते हैं। उन्होंने अपनी टीम को कई बार मैच जिताए हैं। अभिमन्यु के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक कुल 37 शतक जड़े हैं। 

अभिमन्यु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 101 मैच की 173 पारियों में 48.87 की औसत से  7674 रन बनाए हैं वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 89 मैच की 87 पारियों में 47.03 की औसत से 3857 रन बनाए  हैं। इसके एलावा उन्होंने टी20 में कुल 34 मैच में 37.53 की औसत से 976 रन बनाए हैं। 

England Tour के लिए 18 सदस्यीय Team India- A

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथर, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज के लिए बोर्ड ने स्टार ऑलराउंडर को सौंपा कप्तानी का जिम्मा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!