(IND VS ENG): टीम इंडिया को अगले साल इंग्लैंड का दौरा करना है जहाँ पर उन्हें टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच ये सीरीज जून और कुली के महीने में खेली जाएगी.
जिसके लिए टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है. इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में फिर से मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते है कि इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
इस सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है. पुजारा पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद से टीम से बाहर चल रहे है लेकिन रणजी में पुजारा का प्रदर्शन अच्छा रहा है और गिल की फॉर्म में भी गिरावट आयी है जिसकी वजह से पुजारा को टीम में मौका दिया जा सकता है. गिल की फॉर्म के साथ फिटनेस भी एक दिक्कत है क्योंकि वो इस समय चोटिल चल रहे है.
अजिंक्या रहाणे की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
वही अजिंक्या रहाणे की भी इस सीरीज के लिए वापसी हो सकती है. रहाणे भी पिछले साल वेस्टइंडीज सीरीज के बाद टीम से ड्राप कर दिए गए थे लेकिन रहाणे ने उसके बाद से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
रहाणे की जगह पर मौका पाने वाले सरफराज खान को ख़राब फॉर्म के बाद टीम से ड्राप कर दिया गया है और उस स्थान पर कोई भी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहा है इसलिए रहाणे की टीम में वापसी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा