चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए सभी टीमों ने अपना स्क्वॉड जारी कर दिया था लेकिन भारतीय टीम का चयन अभी तक नहीं हुआ था लेकिन बीसीसीआई की तरफ से भी अब टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में इस बार कुछ हैरानी भरे फैसले देखने को नहीं मिले है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कटा है.
आकाश चोपड़ा ने बनाया रोहित को Champions Trophy में कप्तान
दरअसल अभी बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक टीम सामने नहीं आयी है लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम चुनी है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा को दी है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुई थी इसलिए उन्होंने रोहित को ही कप्तान बनाया है.
आकाश चोपड़ा की टीम में नहीं मिली नायर को जगह
वहीँ पूर्व खिलाड़ी बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट खेलने के ऊपर काफी जोर दे रही है लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले खिलाड़ी करुण नायर को आकाश चोपड़ा ने भी अपनी बनायी टीम में जगह नहीं दी है. नायर ने इस विजय हज़ारे ट्रॉफी में काफी शानदार बल्लेबाजी की है लेकिन फिर भी वो जगह बनाने में सफल नहीं हुए है. नायर ने इस सीजन खेले 8 मैचों की 8 पारियों में 752 की आश्चर्यजनक औसत से 752 रन बनाये थे. जिसमें उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.
वाशिंगटन को भी नहीं दिया आकाश चोपड़ा ने मौका
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर को आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है. सुन्दर को खिलाने के चक्कर में गंभीर ने दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम से ड्राप कर दिया था फिर भी उनको आकाश चोपड़ा ने उन्हें अपनी टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जगह नहीं दी है.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय टीम:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह