Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अब नई 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिस टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल हैं। यह टीम शुरुआती 18 सदस्यीय टीम से काफी ज्यादा अलग है।
अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने जिस 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें 4 या 5 नहीं बल्कि 9 खतरनाक गेंदबाज शामिल हैं। तो आइए अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम पर एक नजर डालते हैं।
अंतिम दो टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने किया नई टीम का ऐलान
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने जिस 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें युवा स्पिनर तनुश कोटियन की एंट्री हो गई है। जबकि दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को बाहर कर दिया गया है। चूंकि उन्होंने तीसरे मैच के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।
मालूम हो कि बीसीसीआई ने शुरुआत में इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। मगर कुछ ही दिनों बाद देवदत्त पडीक्कल की एंट्री करा दी गई थी और वह अभी भी इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि अभी इस टीम में कुल 9 गेंदबाज शामिल हैंम जोकि काफी हैरान करने वाली बात है।
9 गेंदबाजों को मिला है मौका
बीसीसीआई ने जिस 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें जिन 9 गेंदबाजों को मौका मिला है उनमें जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और तनुश कोटियन का नाम शामिल है। हालांकि इनमें से कुछ खिलाड़ी ऑल राउंडर भी हैं।
बता दें कि इस सीरीज के अंतिम दो मैच 26 दिसम्बर और 3 जनवरी को खेले जाएंगे। इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जबकि अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है।
Indian team squad for the final 2 tests of Border Gavaskar Trophy:
Rohit Sharma (C), Virat, Bumrah, Jaiswal, Shubman Gill, Easwaran, Rahul, Prasidh, Harshit, Pant, Sarfaraz, Jurel, Jadeja, Siraj, Akash, Nitish, Padikkal, Sundar, Tanush Kotian. #INDvsAUS #zelena #Christmas pic.twitter.com/SNdRDzzIuR
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) December 24, 2024
अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल और तनुश कोटियन।