Posted inक्रिकेट न्यूज़

30 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी करेंगे कंगारुओं का सामना

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में अगर भारतीय टीम को हार मिलती है तो टीम इंडिया (Team India)  ‘WTC फाइनल 2025’ की रेस से बाहर हो सकती है। इस सीरीज के लिए सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

लेकिन इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, टीम इंडिया (Team India) को 30 सितंबर 2024 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस खर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

सोहम पटवर्धन बने Team India के कप्तान

Soham Patwardhan
Soham Patwardhan

आगामी कुछ दिनों के अंदर टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। दरअसल यह कोई आधिकारिक टेस्ट सीरीज नहीं है बल्कि यह एक एज ग्रुप सीरीज है। 30 सितंबर से खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर19 टीमों के दरमियान खेली जाएगी।

मैनेजमेंट के द्वारा इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी सोहम पटवर्धन को सौंपी गई है। सोहम पटवर्धन मध्यप्रदेश से आते हैं और ये एक पेशेवर ऑलराउंडर हैं। सोहम दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन और लेग स्पिन दोनों ही गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

2 मैचों की होगी सीरीज

30 सितंबर से टीम इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर19 के दरमियान खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 अक्टूबर से इसी मैदान में खेला जाएगा। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में सभी डोमेस्टिक क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब भविष्य के लिए योद्धा तैयार हो रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए Team India U19

वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित! मुंबई इंडियंस और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल, RCB के खिलाड़ी नजरंदाज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!