Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर लिया था. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही जिम्मेदारी सौंपी थी.
11 फरवरी की देर शाम को सेलेक्शन कमेटी ने चैंपियंस ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड में बड़े बदलाव करते हुए अब 18 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के टीम स्क्वॉड में जोड़ दिया है. जिसके बाद इंग्लैंड वनडे सीरीज में भाग न लेने वाले मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे की भी एंट्री हो गई है.
बुमराह- जायसवाल हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण में प्राथमिक तौर यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया था लेकिन हाल ही में आई मीडिया अपडेट के बाद अब जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी और यशस्वी जायसवाल वरुण चक्रवर्ती की एंट्री के कारण टीम स्क्वॉड से बाहर हो गए है लेकिन बोर्ड ने अब जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नॉन ट्रेवलिंग रिज़र्व के तौर पर शामिल कर लिया है.
हर्षित- वरुण की हुई चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में टीम स्क्वॉड में बड़े बदलाव करते हुए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की एंट्री कर दी है. हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की बात करें तो दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को हाल ही में टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है.
नॉन ट्रेवलिंग रिज़र्व के तौर पर सिराज, दुबे की हुई एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड के साथ नॉन ट्रेवलिंग रिसर्व के तौर पर मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है. यह 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के साथ ट्रेवेल नहीं करेंगे लेकिन उसके बावजूद यह तीनो खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में जरूरत पड़ने पर दुबई जा सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
नॉन ट्रेवलिंग रिज़र्व: यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज