Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है.

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है लेकिन उससे ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर भयंकर बीमारी से ग्रस्त हो गए है. जिस कारण से टीम इंडिया को बांग्लादेश टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है.

Advertisment
Advertisment

शार्दुल ठाकुर ईरानी कप के मुकाबले के दौरान हुए बीमार

Team India

ईरानी कप (Irani Cup) के मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को काफी तेज बुखार था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने मुंबई (Mumbai) के लिए बल्लेबाजी करते हुए 36 रनों की पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ईरानी कप के दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने के बाद लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती हुए. जहां पर उनका डेंगू और मलेरिया का टेस्ट कराया गया है.

ईरानी कप के दूसरी दिन काफी कमजोर महसूस कर रहे थे शार्दुल

मुंबई क्रिकेट टीम के सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार शार्दुल (Shardul Thakur) दूसरे दिन अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और उन्हें काफी तेज बुखार था. इसी कारण वह देर से भी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे. वह बहुत कमजोर महसूस कर रहे थे और दवा लेने के बाद शार्दुल ठाकुर ड्रेसिंग रूम में सो गए. इसके बावजूद वह मुंबई की टीम के लिए बल्लेबाजी करना चाहते थे. उनका हॉस्पिटल में मलेरिया और डेंगू का बल्ड टेस्ट करवाया गया है और अब हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

चोट के बाद वापसी कर रहे है शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने जून 2024 में अपने पैर का ऑपरेशन लंदन में कराया है. अपनी सर्जरी कराने के बाद वो घरेलू क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे है. शार्दुल ठाकुर की बात करें तो पिछले घरेलू सीजन खेलते हुए चोटिल हो गए थे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भाग लिया और मुकाबले खेले.

यह भी पढ़े: बैड न्यूज: शार्दुल ठाकुर की हालत हुई बहुत ज्यादा ख़राब, अचानक अस्पताल में कराए गए भर्ती, अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल