Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शर्मा जी के घर हुई चोरी, साथी क्रिकेटर ने ही किया हाथ साफ़, लुटे 25 लाख और गहने

Team India

Team India:  भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में इस बीच कई फेर बदल देखने को मिल रहे हैं। साथ ही टीम में कुछ समय से अनबन और खटास की भी खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच टीम इडिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।

दरअसल खबर है कि भारतीय टीम (Team India) के स्टार क्रिकेटर शर्मा जी के घर चोरी हो गई। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाला है कि ये चोरी किसी और ने नहीं बल्कि साथी क्रिकेटर ने ही की है। इस चोरी में क्रिकेटर के घर से 5 लाख नगद और गहने साफ हुए हैं।

Team India के स्टार क्रिकेटर के घर हुई चोरी

Dipti sharma

दरअसल यहां पर हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि महिला भारतीय क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी दीप्ती शर्मा है। इस समय दीप्ती के घर चोरी और धोखाधरी का मामला सामने आ रहा है। उन्होंने आगरा के जगदीशपुरा थाने में इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई है। इतना ही नहीं दीप्ती ने अपने घर से 25 लाख नगद की ठगी और फ्लैट से कुछ कीमती जेवरात चोरी होने की बात भी कही है।

इस साथ खिलाड़ी पर लगाया आरोप

बता दें दीप्ती और उनके घरवालों ने इस चोरी का पूरा आरोप दीप्ती की सहेली और महिला क्रिकेटर आरुषी गोयल पर लगाया है। दीप्ती के भाई ने तहरीर लगाई है जिसमें उन्होंने आरुषी को दोषी ठहराया है। एफआईआरम में भी उन्होंने आरुषी पर ही इंलजाम लगाया है। इतना ही नहीं आरुष के साथ ही उनके माता-पिता पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल दीप्ती के भाई का कहना है कि आरुष ने पहले तो दीप्ती से दोस्ती बढ़ाई और फिर अलग-अलग तारिखों पर कुल 25 लाख रुपये अपने और अपने माता-पिता के खातों में ट्रांसफर कराए। उसके बाद दीप्ती के पैसे मांगने पर वह हमेशा कोई बहाना या टालमटोल करती थी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले हेड कोच की छुट्टी तय, जहीर खान को सौंपी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

दीप्ती के घर का तोड़ा ताला

दीप्ती के भाई के मुताबिक आरुषी ने केवल दीप्ती से नगद ही नहीं ठगे बल्कि उनके कहरई मोड़ स्थित फ्लैट से 22 अप्रैल 2025 को आरुषि ताला तोड़कर चुपचाप प्रवेश कर लिया। उन्होंने आगे कहा आरुषी वहां से सोने-चांदी के गहने व करीब ढाई हजार डॉलर  लेकर फरार हो गईं। बात में आरुष ने दूसरा ताला भी लगा दिया। बता दें इस बात की पुष्टि सीसीटीवी से होती है। जोकि दीप्ती पक्ष के पास है।

आरुषी ने आरोपो को बताया निराधार

आरुषी ने बाद में अपने और अपनी माता-पिता के ऊपर लगाए गए इन सभी आरोपो को निराधार बताया है। आरुषी ने कहा कि वह भी अपना पक्ष कानूनी तौर पर रखेंगी। इसके अलावा डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कहा कि इस मामने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की निष्पक्ष जांच के भी निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद अब टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से हो सकता है बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!