Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को 20 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करनी है और इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।

लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) के ऐलान से पहले ही एक बड़ा झटका लग चुका है और भारतीय टीम का एक खतरनाक खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और इसकी वापसी कब तक में होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

चोटिल हुआ Team India का स्टार खिलाड़ी

Akashdeep
Akashdeep

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रही है और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप इंजर्ड हो गए हैं और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। इन्होंने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था और इस टूर्नामेंट में इन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था। इसी टूर्नामेंट के चौथे मैच के दौरान ये चोटिल हो गए थे।

अभी तक नहीं आया कोई अपडेट

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आकाशदीप सीरीज के चौथे मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे और स्कैन के बाद पता चला था कि, इन्हें निगल हो गया है। इसके बाद से ही इनकी इंजरी पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ये पूरी तरह से फिट होते तो फिर इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जरूर मौका दिया जाता।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आकाश दीप के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है मगर इनका लिस्ट ए करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 28 मैचों की 28 पारियों में 24.50 की औसत से 42 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी इन्होंने अपने जौहर दिखाए हैं।

इसे भी पढ़ें – 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक छोटे फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...