Champions Trophy: आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी बहुत ही जल्द खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है। इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। टीम का ऐलान होने से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट है कि टीम के दिग्गज सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते नजर आ रहे हैं।
Champions Trophy से बाहर हो सकता ये सीनियर प्लेयर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है जिसमें भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेला जाएगा। जिसके लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की है।
लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे। दरअसल बीसीसीआई ने शमी को लेकर एक रिपोर्ट डाली है। जिससे ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि शमी इस टूर्नामेंट के लिए दुबई नहीं जाएंगे।
बीसीसीआई ने जारी की रिपोर्ट
बता दें पिछले कुछ दिनों से शमी के फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। फैंस NCA से उनकी फिटनेस पर अपडेट चाहती थी। अब बीसीसीआई ने इस पर रिपोर्ट दी है। बीसीसीआई की रिपोर्ट के अनुसार शमी को अभी भी अपनी रिकवरी में समय लगेगा।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम की जारी रिपोर्ट के अनुसार शमी की घुटने की चोट को ठीक होने में अभी समय लगेगा। बोर्ड ने शमी के ऑस्ट्रेलिया के लिए जाने को लेकर भी अपडेट दिया है। बोर्ड का मानना है कि शमी BGT के बचे हुए मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। बोर्ड के अनुसार शमी अभी लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। गेंदबाज को अभी बाएं घुटने में सूजन की समस्या बर्करार है।
लंबे समय के बाद की घरेलू क्रिकेट में वापसी
बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मैच पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। उसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई थी जिसके बाद वह फिट होकर लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी की थी।
उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी से वापसी की थी। उसके बाद वह सैयद मुश्ताक में भी खेलते नजर आए। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी के शुरु के मैच में वह खेलते नजर नहीं आए। इस टूर्नामेंट में शमी घुटने की सूजन के कारण उन्हें आराम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: चोरी-चुपके कनाडा से खेलने पहुंच गया टीम इंडिया का ये होनहार बल्लेबाज, आपकों नहीं होगी कानोंकान खबर