IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 को लेकर तैयारियां अब अपने आखिरी पड़ाव पर हैं और बीसीसीआई के निर्देशानुसार, अब जल्द से जल्द रिटेन खिलाड़ियों की सूचियों को जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, आगामी महीनों में मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी को भी आयोजित किया जाएगा। IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों के समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।

लेकिन इसके पहले ही एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, टीम इंडिया के 2 बेहतरीन खिलाड़ी IPL 2025 में हिस्सा लेते हुए नही दिखाई देंगे। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इस मर्तबा आईपीएल में वो मजा नहीं आएगा जो पिछले कुछ सत्रों में आया है।

IPL 2025 में ये खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

IPL 2025 को लेकर एक तरफ जहां तेजी के साथ तैयारियां शुरू हो चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह खबर भी वायरल हो रही है कि, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी IPL 2025 में शामिल नहीं होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो खुद की फिटनेस और बेहतरीन फॉर्म को बनाए रखने के लिए टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस नजर आ रहे हैं।

इस वजह से IPL 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे ये दिग्गज

कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली खुद की बेहतरीन फॉर्म को पाने के लिए IPL 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों ही दिग्गज इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। ऐसी संभावनाएं हैं कि टीम इंडिया एक मर्तबा फिर से ‘WTC फाइनल’ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है और इस मैच के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों का फॉर्म बेहद ही महत्वपूर्ण है।

इस समीकरण के साथ WTC फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया के बारे में यह खबर आई है कि, अगर भारतीय टीम अपने आगामी 6 टेस्ट मैचों में से 4 मैचों को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर भारतीय टीम आसानी के साथ WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। वहीं अगर इनमें से कम मैचों में जीत मिलती है तो फिर भारतीय टीम की निर्भरता अन्य टीमों के ऊपर आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, गंभीर नहीं बल्कि कोहली का आईडल बना HEAD COACH

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...