Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

T20 WORLD CUP 2026 में ऐसी होगी Team India की मजबूत प्लेइंग 11 और 15 सदस्यीय स्क्वाड

T20 WORLD CUP 2026

T20 WORLD CUP 2026 : चैंपियंस ट्रॉफी में बादशाहत कायम करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाह आने वाले बड़े मुकाबले पर है. दरअसल टीम इंडिया की निगाह जमी है साल 2026 में होने वाले विश्वकप पर. भारत साल 2026 में होने वाले विश्वकप (T20 WORLD CUP 2026)  को अपने नाम कर टी20 की बादशाहत को कायम रखना चाहता है.

टीम ने पिछले टी20 विश्वकप (T20 WORLD CUP) को अपने नाम किया था हालांकि तब टीम में एक से बढ़ कर एक धुरंधर मौजूद थे. वहीं अब टीम इस इतिहास को दोहराना चाहती है. टीम चाहती है कि ये मुकाबला अपने पक्ष में कर वो एक बार फिर जलवा बिखेर. वहीं इस मुकाबले के टीम को लेकर कई बड़ी खबर सामने आ रही है.

T20 WORLD CUP 2026: कप्तान कौन?

T20 WORLD CUP 2026

टीम इंडिया ने जब पिछली बार T20 WORLD CUP पर कब्जा किया था तब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. लेकिन अब रोहित टीम इंडिया से रिटायर हो गए हैं, ऐसे में टीम की कमान अब युवा खिलाड़ी के हाथों में होगी. दरअसल रोहित के संन्यास के ऐलान के बाद ही बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को टी20 का नियमित कप्तान घोषित कर दिया था. ऐसे में ये माना जा रहा है कि सूर्या ही T20 WORLD CUP 2026 में टीम इंडिया के कप्तान होंगे.

उपकप्तान को अगर बात करे तो इस टीम में उप कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल समंभाल सकते हैं. शुभमन चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के उप कप्तान बने थे. गौरतलब हो कि शुभमन के पास टी20 में कप्तानी का अनुभव भी है. शुभमन आईपीएल में गुजरात की टीम के कप्तान हैं.

केएल राहुल की टी20 में वापसी!

गौरतलब हो कि विश्वकप 2026 (T20 WORLD CUP 2026) में टीम इंडिया के साथ दौरे पर केएल राहुल भी जा सकते हैं. राहुल ने आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि राहुल को इस टीम में जगह मिल सकती है.

अगर राहुल के आंकड़ों को देखें तो राहुल ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. राहुल ने इस दौरान 64.60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 323 रन ठोक डाले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.80 का रहा है.

ये भी पढ़ें : अगर Asia Cup 2025 खेलने भारत नहीं आया पाकिस्तान, तो फिर ये टीम आएगी इंडिया, ऑटोमेटिक कर लेगी क्वालीफाई

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

वहीं अगर इस टीम में देखें तो कई युवा खिलाड़ियों को इसमें मौका मिलना संभव माना जा रहा है. खबरों के मुताबिक इस टीम में गुजरात के लिए धांसू प्रदर्शन करने वाली साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. वहीं इस टीम में शिवम दुबे भी शामिल हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक इस टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है.

संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल

संभावित स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित लेख है. इस मुकाबले को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग हेड कोच की आड़ में भारतीयों के साथ कर रहे नाइंसाफी, विदेशी खिलाड़ियों को दे रहे खास ट्रीटमेंट, लगे उन पर ये बड़े आरोप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!