Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और UAE में आयोजत होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अब तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन नहीं हुआ है लेकिन इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले श्रीलंका में एक और चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे है.

जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत अर्जित कर ली है. टूर्नामेंट में तीसरी जीत अर्जित करने के लिए टीम इंडिया ने अपने पडोसी मुल्क को हाल ही में हुए टी20 मुकाबले में 6 विकेटों से करारी शिकस्त प्रदान की है.

PD चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को मिली तीसरी जीत

Champions Trophy

12 जनवरी से श्रीलंका के कोलंबो में फिजिकल डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम ने अब तक 3 मुकाबले खेल लिए है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 109 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं उसके बाद इंग्लैंड को टीम इंडिया ने 29 रनों से मात दी वहीं हाल ही में भारत के पडोसी मुल्क श्रीलंका से हुए मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मात जीतकर टूर्नामेंट में लगातार अपना तीसरा मुकाबला जीता.

पाकिस्तान से होना है टीम इंडिया का अगला मुकाबला

फिजिकल डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (PD Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला 16 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 109 रनों से बड़ी जीत अर्जित की थी. ऐसे में अब टीम इंडिया एक बार फिर टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan) को करारी शिकस्त देने के लिए मैदान पर उतरेगी.

कहाँ देख सकते है इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबला

अगर आप भी फिजिकल डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (PD Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच होने वाले मुकाबले का आनंद लेना चाहते है तो आप फैन कोड पर दोपहर 1 बजे से इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट देख सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जनवरी को कोलंबो के मैदान पर ही खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को लगा करारा झटका, 3 खूंखार तेज गेंदबाज चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर होना तय!